AI Bot बनाएं Mobile से – वो भी Minimum Budget पे
3.VPS में स्ट्रेटेजी रन कराने के लिए एक SSH vps टर्मिनल इंस्टॉल करें प्ले स्टोर से (Termius) फ्री और बेस्ट।
4.अपना बनाया हुआ फ़ोल्डर vps में सेव करके चलाने के लिए आप (GitHub/cx फ़ाइलें) आदि इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि फ़्री है।
5.टेलीग्राम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें बॉट फ़ादर सर्च करके वहीँ से टेलीग्राम बॉट बना सकते हैं और टेलीग्राम बॉट कोड फ़ाइलों में इस्तेमाल करके अपना ट्रेडिंग स्टेटस, pnl और अपने बॉट को स्टॉप पॉज़ रन यानी बॉट को पूरा कंट्रोल कर सकते हैं टेलीग्राम से।
6.आखिर में सबसे बड़ी बात डीमैट अकाउंट की जो कि ब्रोकरेज और API फ़्री है (flattrade)
1.मोबाइल से ट्रेडिंग बॉट बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
2.यह सब सेटअप करने के साथ और करने के टाइम कोई ऐ प्लेटफॉर्म जैसे (चैट जीपीटी, जेमिनी, परप्लेक्सिटी आदि..) से समझ के करे कोई प्रॉब्लम हो तो उससे डिस्कस करे समझे।
3.अगर सक्सेसफुली ट्रेडिंग बॉट बन जाए तो कुछ दिन के लिए पेपर ट्रेड फिर कुछ दिन कम क्वांटिटी के साथ शुरू करें।
4.अपना डीमैट अकाउंट डिटेल्स कहीं अलग जगह और कोई अलग मतलब (कोई हेल्प के लिए) मांगे तो ना दें, अपनी सीक्रेट फाइल्स में सेव रखें।
5. ट्रेडिंग बॉट में कभी-कभी एरर भी आता है उसके लिए कंट्रोल सिस्टम सही रखना ज़रूरी है। जैसे कि एरर आए तो बॉट बंद हो जाए और एरर रीज़न टेलीग्राम नोटिफिकेशन के ज़रिए दिखे।
6. मैन्युअली ट्रेडिंग हो या बॉट के सहारे धन हानि का डर रहता है। इसीलिए सही बैकटेस्ट के बाद ही शुरू करें। यह कोई स्पॉन्सर पोस्ट नहीं था बस थोड़ी सी जानकारी देने की कोशिश, और आगे भी ऐसी ज़रूरी जानकारी के लिए-
👉 Follow us on Facebook:
🌐 Visit our website:
www.hedgegram.sbs
Comments
Post a Comment